बदायूं, सितम्बर 19 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के लौड़ा बहेड़ी गांव में बुधवार रात हुए हत्याकांड ने पूरे गांव को दहला दिया। पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मां के इकलौते बेटे की सांसें छीन लीं। 25 वर्षीय भूपेंद्र की मौत से बूढ़ी मां गुड्डी की गोद हमेशा के लिए सूनी हो गई। घर में मातमी माहौल है। हर कोई परिवार को ढांढ़स बंधा रहा है लेकिन चीख-पुकार और रोने की आवाज़ों ने पूरे गांव का दिल दहला दिया। भूपेंद्र के पिता छोटे लाल की मौत करीब तीन साल पहले ही हो चुकी थी। परिवार के सहारे के रूप में मां की आंखों का तारा यही इकलौता बेटा भूपेंद्र था। जिसकी शादी शादी करीब ढ़ाई साल पहले हाथरस जिले के सिकुर गांव की रहने वाली राजकुमारी से हुई थी। जिसने एक बेटे यश को जन्म दिया। शादी व बेटा होने के कुछ साल बाद ही घर की खुशियां कड़वाहट में बदल गईं। राजकुमारी का मोहल्ल...