बांदा, नवम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता कोतवाली देहात के जमालपुर गांव में 22 सितंबर को पुलिया के पास युवक का शव बरामद हुआ था। परिजन थाने व एसपी के यहां प्रार्थनापत्र देकर इकलौते बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगा रहे हैं। दो माह बीत गए अभी तक पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की है। जमालपुर गांव निवासी माया पत्नी ब्रजमोहन उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि 21 सितंबर की शाम तीन पड़ोसी अपने साथ लिवा गए। दूसरे दिन सुबह गांव की पुलिया के पास उसका शव पाया गया। उसकी हत्या की गई है। देहात कोतवाली में 22 सितंबर को हत्या की तहरीर दी पर थानाध्यक्ष ने कहा कि बाद में आना, तब रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। तेरहवीं के बाद जांच की बात कह भगा दिया गया। एसपी व डीआईजी के यहां भी कई प्रार्थनापत्र दिए पर इकलौते बेटे की हत्या की ...