बिजनौर, नवम्बर 22 -- भटियाणा खुशहालपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने घटना में जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। भटियाना खुशहालपुर गांव गुरुवार देर रात 21 वर्षीय युवक शिवम चौहान पुत्र दिनेश चौहान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास गली में पड़ा मिला। इकलौते बेटे की लाश देखकर मां-बाप बेसुध हो गए। पूरा गांव देर रात तक घटनास्थल पर जमा रहा। परिवार के मुताबिक शिवम कुछ महीने पहले नौकरी की तलाश में जम्मू-कश्मीर गया था, दो दिन पहले ही वह घर लौटा था। घर में उसके चचेरे भाई शुभम की शादी की तैयारियां चल रही थीं, और शिवम भी उसी खुशी में शामिल था। गुरुवार शाम वह चचेरे भाई के घर गया था, जब व...