पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- बीसलपुर, संवाददाता। गांव अभयपुर भगवन्तपुर निवासी पंकज सिंह के तीन बच्चे हैं। दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा विकास जो अपने मां-बाप का इकलौता था। उसकी मौत के बाद मां-बाप का रो-रोकर बुराहाल है। बीसलपुर के गांव अभयपुर भगवन्तपुर के बलराम सिंह को कभी नहीं पता होगा कि एक दिन जमीन विवाद को लेकर उसके इकलौते पोते को मौत के मुंह में जाना पड़ेगा। दो पक्षों में हुए संघर्ष के बाद विकास की मौत हो गई। वह अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। पंकज सिंह की दो बेटियां 15 वर्षीय अंशिका व आठ वर्षीय गौरी है। एक 18 वर्षीय पुत्र विकास सिंह था। इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले इकलौते बेटे की मौत के बाद मां वीरवाला का रो-रोकर बुराहाल हो गया। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। विकास की मौत कैसे हुई ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा। इससे पूर्व उसे घंटों देवहा नदी में तलाश कि...