प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 5 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। चिलबिला-अमेठी मार्ग पर लोकैयापुर बाजार के पास रविवार दोपहर डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। उसका शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को घर पहुंचने पर परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर प्रयागराज चले गए। देहात कोतवाली क्षेत्र के नरिया गांव निवासी राकेश कुमार पांडेय का इकलौता बेटा 22 वर्षीय आशुतोष रविवार को अमेठी की ओर से बाइक से घर लौट रहा था। लोकैयापुर बाजार के पास डंपर की टक्कर से उसकी मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। बाद में शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज चले गए। इकलौते बेटे की मौत से मां-बाप के आंसू नहीं थम रहे थे। एसओ आनंदपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि आशुतोष के चाचा सुशील पांडेय की तहरीर ...