बिजनौर, जून 30 -- पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की दोनों बहनों और मां का तो रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। हर किसी की आंख नम थीं। देर शाम खो बैराज श्मशान घाट पर गमगीन माहौल में छात्र आदित्य का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि शुक्रवार रात 15 वर्षीय छात्र आदित्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शनिवार को मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया था। देर शाम गमगीन माहौल में शेरकोट श्मशान घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब शव घर पहुंचा, तो मृतक की मां और उसकी दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दुखद घड़ी में परिवार के मित्रों और रिश्तेदारों ने नम आंखों से परिवार को सांत्वना दीं। किशोर के आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम को लेकर हालांकि तरह तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस छात्र के आत्म...