वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाली खबर है। यहां एक नाबालिग लड़की को उसके सगे मां-बाप ने बेरहमी से कत्ल कर डाला। दोनों ने अपनी इकलौती बेटी को खाने में मिलाकर पहले नींद की गोली खिलाई और फिर घर से सौ मीटर दूर ले जाकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी पिता ने पूरा घटनाक्रम बताया है। बेटी की कई लड़कों से मेलजोल से जघन्य अपराध करने की बात कबूल की है। घटना प्रयागराज के घूरपुर के कांटी गांव की है। कांटी गांव निवासी रमेश सोनकर की इकलौती बेटी 15 वर्षीय सरिता का गुरुवार सुबह घर से लगभग सौ मीटर दूर चारदीवारी के पीछे झाड़ियों में रक्तरंजित शव मिला था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे घर से शौच के लिए निकलने की बात बताई थी। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिप...