अररिया, अक्टूबर 30 -- भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के ऋषिदेव टोला वार्ड संख्या 3 में छठ घाट बनाने के दौरान पैर फिसलने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद से टोले में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का दूसरे दिन भी रो-रोकर बुरा हाल था। बच्ची के मा एवं पिता बदहवास है। प्रीति की मां अपनी बेटी को याद कर बेसुध हो जाती है। मृतक प्रीति कुमारी (उम्र 11 वर्ष), पिता शालो ऋषिदेव की इकलौती बेटी थी।बताया जाता है कि टोले के पास की लचहा नदी के किनारे छठ घाट की सजावट और सफाई का काम कर रहे थे। बच्ची प्रीति भी घाट को गोबर से लीपने का काम कर रही थी। काम पूरा करने के बाद वह पास ही हाथ धोने गई, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर पड़ी। घाट पर मौजूद स्थानीय युवकों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की और पानी में उतरकर खोजबीन ...