हजारीबाग, दिसम्बर 26 -- छुट्टी पर घर गए हजारीबाग के हवलदार पशुपतिनाथ तिवारी की नृशंस हत्या का भोजपुर के चांदी थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा हुआ है। भोजपुर पुलिस ने हवलदार पिता पशुपतिनाथ तिवारी की हत्या के आरोप में उनके बेटे विशाल तिवारी और दोस्त जीशान को गिरफ्तार किया है। हजारीबाग में पीसीआर शाखा में चालक हवलदार के पद पर तैनात पशुपतिनाथ तिवारी कुछ दिन की छुट्टी लेकर भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव स्थित अपने घर गए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या किसी बाहरी दुश्मन ने नहीं, बल्कि मृतक के इकलौते पुत्र विशाल तिवारी ने अपने दोस्त मो. जीशान अहमद जिलानी के साथ मिलकर की थी। अनुकंपा पर नौकरी पाने का लालच और संपत्ति हथियाने का इस कदर हावी हो गया कि खून का रिश्ता भी टूट गया। भोजपुर सदर-2 एसडीपीओ ने गुरुवार शाम भोजपुर में प्रे...