नई दिल्ली, मई 7 -- बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र करीब पांच दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए हैं। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में शोले, चुपके चुपके, नया जमाना, हकीकत जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। लेकिन क्या आप जानते हैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र अकेले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने एक ही नाम वाली चार अलग-अलग फिल्मों में काम किया। ये फिल्में एक नाम से दो बार बनीं और दोनों बार धर्मेंद्र ही फिल्म का हिस्सा थे। इनमें से कुछ हिट रही और कुछ फ्लॉप। बेगाना 1963 और बेगाना 1986 साल 1963 में रिलीज हुई फिल्म बेगाना में धर्मेन्द्र के साथ एक्ट्रेस सुप्रिया देवी, तरुण बोस, मनोरमा और शैलेश कुमार में काम किया था। लव ट्रायंगल पर बनी ये फिल्म हित रही थी। दूसरी फिल्म बेगाना साल 1986 में रिलीज हुई। फिल्म में कुमार गौरव और रति अग्निहोत्री ने ...