मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को लेकर निकाह कबूल जैसी बातें करते हुए वीडियो बनाने वाले करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा पर शिकंजा और कस गया है। यूपी के मुरादाबाद में एक दिन पहले मझोला पुलिस से मारपीट और हाथापाई में गिरफ्तारी के बाद एक और केस दर्ज हो गया है। योगेंद्र राणा, उसके भाई ओर दोस्त समेत तीन के खिलाफ कटघर थाने में रंगदारी और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज हुआ है। यह मुकदमा उसके मोहल्ले में ही रहने वाले सुमित कुमार की तहरीर पर लिखा गया है, जिसमें उसने रंगदारी मांगने, जानलेवा हमला करने आदि का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी योगेंद्र राणा को हिरासत में ले लिया है। उसके हिरासत में लिए जाने के बाद परिजनों और समर्थकों ने थाने पर हंगामा किया। हालांकि एसपी सिटी ने पहुंच कर शांत करा दिया। कटघर थ...