नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के चीफ, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सपा सांसद इकरा हसन मेरी छोटी बहन हैं। मैं उसके साथ खड़ा हूं। उसके खिलाफ जो बयानबाजी हुई है, वह गलत है। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसानों, नौजवानों, पढ़े-लिखे नौजवानों समेत तमाम वर्गों के लिए तेजी से आगे बढ़ती आजाद समाज पार्टी ही मजबूत विकल्प है। दरअसल, कैराना से सपा सांसद इकरा हसन एक कार्यक्रम में भावुक हो गई थीं। और बोलीं कि मुझे मेरा कसूर बताओ। कहा कि इस तरह मेरा और मेरे समाज का सिर दुनिया के सामने नहीं झुकाओ। इकरा ने पूर्व सांसद प्रदीप कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इकरा यह कहते हुए कि उन्हें 'मुल्ली' और 'आतंकी' कहा गया। यह भी पढ़ें- मुझे मुल्ली और आतंकी कहा गया.बताते हुए भावुक हुईं इकरा, पूछा- मेरा कसूर बत...