लखनऊ, जुलाई 17 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा ने अपनी सांसद इकरा हसन के साथ किए गए दुर्व्यवहार, प्रोटोकॉल उल्लंघन एवं अनुशासनहीन आचरण पर सहारनपुर में अपर जिलाधिकारी कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने सम्बन्धित अधिकारी के आचरण को अशोभनीय संसदीय विशेषाधिकार का उल्लंघन बताया है। इस संबंध में सपा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को सहारनपुर के आयुक्त को एक ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया कि विगत एक जुलाई को कैराना लोकसभा क्षेत्र की सांसद इकरा हसन ने तय समय से दो घंटे देरी से आए जिलाधिकारी (प्रशासन) से फोन ना उठाने पर नाराजगी व्यक्त की। जब उन्होंने छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्षा शमा परवीन के समक्ष आ रही परेशानियों को उठाया तो उन्होंने पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर सांसद के सामने ही एक निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि को धमकाना व दुर्व्यवहार करना प्रारंभ कर दिया। इस व...