मुजफ्फर नगर, मई 3 -- कैराना लोस क्षेत्र की सपा सांसद इकरा हसन ने किसान महापंचायत में कहा कि जनअक्रोश रैली में जिन्होंने भाकिूय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ निंदनीय काम को अंजाम दिया है वह भी किसी आतंकी से कम नहीं है। कहा कि महेंद्र सिंह टिकैत हमारे पूजनीय है, उनके लिए हम सर भी कटा देंगे। सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि जीआईसी मैदान में आयोजित महापंचायत में बाबा नरेश टिकैत के एक आह्वान पर ही हजारों किसानों की भीड़ एकत्रित हुई। यह हमारी ताकत और एकता है। इस ताकत को अनुशासित रूप से बनाकर हमे चलना है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हम निंदा करते हैं। हर एक व्यक्ति आतंकवाद के खिलाफ है। आतंकियों पर हम लानत भेजते हैं। राकेश टिकैत कोई नेता नहीं है। ये धरती से जुड़े वो पुत्र हैं, जिन्होंने सबके हक की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि किसान हमारे देश की रीड़...