सीवान, मई 16 -- सीवान । स्थानीय इकरा पब्लिक स्कूल सुरापुर सीवान के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी दसवी बोर्ड की परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। परीक्षा में शामिल सभी विधार्थियी ने सफलता हासिल की है। मदीहा नाज ने 93% अंक लाकर प्रथम, संजना कुमादी में 92% अंक हासिल कर द्वितीय तथा, शाइस्ता शौकत, असद परवेज एवं तुबा परवेज ने 92% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के विधार्थियो ने अंग्रेजी मे १०, हिन्दी में 87, ऊर्दू मे ११, गणित में 95, साइंस में 98, समाजिक में 95 तथा आइटी में में अधिकतम 96 अंक विज्ञान में प्राप्त किया। इस मौके पर विधालय के संस्थापर सचिव ई, एनुल हक, प्राचार्य ई० सगीर आलम एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सरस्यों में हर्ष प्रकट किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधालय परिवार की ...