पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। इकरा पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण और पक्षियों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और मेहनत से विभिन्न प्रकार के घोंसले तैयार किए। ताकि पक्षियों के लिए सुरक्षित आश्रय सुनिश्चित किया जा सके। प्रधानाचार्य अखलाक हसन खान ने छात्राओं की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाते हैं। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपनी बनाई घोंसलों को कॉलेज परिसर में सुरक्षित स्थानों पर रखा। आयोजन में मुख्य रूप से मुंतहा शमसी, अरीबा नाज, इकरा फातिमा, अल्फ़िशा, क़ाशिफ़ा और अलीना ने योगदान दिया। प्रधानाचार्य ने बच्चों से पर्यावरण संबंधी प्रश्न किए। ...