नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर बरेली बवाल के बाद वहां के हालात जानने जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं को अलग-अलग जगहों पर रोक दिया गया है। कैराना की सांसद इकरा हसन, रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी और मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक को दिल्ली-गाजियाबाद बार्डर पर रोक दिया गया है। वहीं संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को अपने ही घर में हाउस अरेस्ट कर रोक दिया गया है। उनके घर पर आधी रात के बाद से पुलिस तैनात है। दिल्ली-गाजियाबाद बार्डर पर रोकी गईं इकरा हसन ने आरोप लगाया कि यूपी में अघोषित इमरजेंसी दिख रही है। उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद पर किसी को आपत्ति क्यों है यह बात समझ से परे है। उन्होंने कहा कि हमें बरेली में बस लोगों से मिलना है। वहां हिंदू-मुस्लिम का एजेंडा उठाया जा रहा ह...