अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने सोमवार को इकरा कालोनी माबूद नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसमें पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। अतिक्रमण तोड़ने पर लोग विरोध में उतर आए। पूर्व पार्षद भी विरोध करने लगे और टीम से कालोनी के लोगों की नोकझोंक हो गई। हालांकि इसके बाद भी नगर निगम का बुलडोजर चलता रहा। पानी निकासी बाधित होने को लेकर इकरा कालोनी, माबूद नगर, रामघाट रोड क्वार्सी कृषि फार्म समेत अन्य स्थानों पर प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। त्योहारी सीजन को लेकर सचलदल की टीम अब रात में भी सक्रिय रहेगी। इसी को लेकर सोमवार इकरा कालोनी में अतिक्रमण कर बागवानी व जाल लगाने वालों को खामियाजा भुगतना पड़ा। जेसीबी से पक्के अतिक्रमण को तोड़ा गया। जहां पर जेसीबी नहीं जा पाई वहां पर कर्मचारियो...