गोंडा, मई 14 -- गोंडा, संवाददाता। इकरारनामा के बहाने जमीन का बैनामा कराने के मामले में कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने छह नामजदों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने मारपीट का आरोप भी लगाया। कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम विजयगढ़वा फरेंदी निवासी पीड़ित राम बनवारी पुत्र हरीराम के मुताबिक वह एक अनपढ़ व्यक्ति है और अंगूठा लगाता है। उसे कुछ पैसों की जरूरत थी। इसके लिए उसने ग्राम विजयगढ़वा अपनी भूमि स्थित को एग्रीमेन्ट करने रजिस्ट्री आफिस 16 जुलाई को गया था। आरोप है कि पीड़ित को धोखे में रखकर जालसाजी करके कूटरचित दस्तावेज तैयार करवा आरोपियों ने रजिस्ट्री करवा लिया। जाली बैनामा की जानकारी होने पर जब पीड़ित ने आरोपियों से बात किया तो स्टाम्प पेपर पर सुलहनामा लिख कर दे दिया कि जमीन वापस कर दिया जायेगा। इसके बाद सुभागपुर गुमटी के पास सुल...