अमरोहा, अप्रैल 29 -- ढक्का के चौधरी इकबाल मेमोरियल इंटर कॉलेज ढक्का में बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले स्कूल टॉपर्स को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स को विद्यालय उप प्रबंधक शहरोज इकबाल ने मिठाई खिलाई। प्रधानाचार्य मुजम्मिल हुसैन रिजवी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कक्षा 10 में अशफरा परवीन ने प्रथम, शाजिया ने द्वितीय व मुहम्मद जुहैब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि, कक्षा 12 में आरजू रानी ने प्रथम, शिफा ने द्वितीय व हम्माद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान अम्मार हैदर रिजवी, योगेंद्र सिंह, शाइस्ता, दरख्शा, अतूफा रिजवान, रोशन आरा, खुशी, फात्मा, जरफिशा, समरजहां, शबीना, अंजुम, रूबी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...