सहारनपुर, अगस्त 14 -- पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, उसके भाई महमूद अली और चार बेटों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी पर एसीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में थाना मिर्जापुर में मुकदमा दायर किया गया है। जेल में बंद हाजी इकबाल के बेटों की जमानत हो चुकी थी, लेकिन उनके बाहर आने से पहले ही पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी जेल में दर्शायी गई है। वहीं, हाजी इकबाल की पत्नी ने झूठे आरोप में मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत में कहा है कि उसके बेटों की जमानत मंजूर हो गई थी, लेकिन जेल से निकलने से पहले ही उनके खिलाफ षडयंत्र के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इससे पूर्व भी जमानत होने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। थाना मिर्जापुर में मिर्जापुर निवासी सुरेश ने मुकदमा ...