शामली, मई 23 -- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी नोमान इलाही की रिमांड अवधि बढ़ने के बाद और नए खुलासे सामने आ रहे है। हरियाणा पुलिस सूत्रों के मुताबिक आईएसआई हैंडलर इकबाल काना नोमान इलाही से पासपोर्ट बनाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस को नोमान इलाही के यहां से बरामद पासपोर्ट के दस्तावेजों में एक ऐसा दस्तावेज भी मिला है जिसमें वह इकबाल सिद्दीकी के नाम से पासपोर्ट बनवा रहा था। सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में नोमान इलाही के आईएसआई हैंडलर इकबाल काना के संपर्क में रहने एवं उसके लिए काम करने की पुष्टि हो गयी है। इन तथ्यों और सबूतों के आधार पर हरियाणा पुलिस नोमान इलाही के खिलाफ चाजशीट तैयार करने में लग गई है। पानीपत में हरियाणा पुलिस की सीआईए वन द्वारा गिरफ्तार किए गए कैराना निवासी नोमान इलाही के रिमांड की अवधि 20 मई को समाप्त हो रही थी...