रुडकी, सितम्बर 12 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा का धरना शुक्रवार को लगातार 19वें दिन भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की कार्यालय के बाहर जारी रहा। किसानों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ ने कहा कि संगठन की पहली और सबसे बड़ी मांग इकबालपुर चीनी मिल से बकाया गन्ना भुगतान किसानों को ब्याज सहित दिलाना है। कहा कि लंबित भुगतान के कारण किसानों कि आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन और प्रशासनिक आधिकरियों द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार किसान अभी तक शांत है और कार्रवाई की बाट देख रहे है। लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उकिमो अब आगे की रणनीति बनाने को मजबूर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...