रुडकी, सितम्बर 23 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा ने सोमवार को सीओ रुड़की को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों ने इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों के लगभग 130 करोड़ रुपये के बकाए का मुद्दा उठाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने कहा कि मिल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। गुलशन रोड़ ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बकाया भुगतान किसानों की प्रमुख मांग है और इसे लेकर वे लगातार आवाज उठा रहे हैं। ज्ञापन में प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर किसानों को न्याय दिलाने की मांग की गई। इस मौके पर रामपाल सिंह, धर्मेंद्र, महकार सिंह, राजपाल सिंह, तेजवीर सिंह, सत्येंद्र लंबरदार, राजेंद्र सिंह, सुधीर, सतबीर सिंह, अब्दुल गनी, मोहम्मद सुलेमान, अक्षय चौधरी, विजेंद्र स...