रुडकी, फरवरी 10 -- इकबालपुर शुगर मिल के नवनियुक्त महाप्रबंधक अरुण कुमार भाटी ने बताया कि 18 दिसंबर 2024 तक प्राय किए गए गन्ने का भुगतान समितियां को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर पिछले साल का पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। कहा कि उन्हें कार्यभार संभाले कुछ ही समय बिता है। किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसान फिलहाल कम मात्रा में इकबालपुर मिल को गन्ना सप्लाई कर रहे हैं। इसके चलते गन्ना इकट्ठा करने के बाद ही मिल चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान पर्याप्त मात्रा में शुगर मिल को गन्ना आपूर्ति करें। पूरा पेमेंट जल्द से जल्द उन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...