सोनभद्र, जुलाई 1 -- अनपरा,संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम में कार्यरत कई अभियंताओं के मुख्य अभियंता स्तर- 1,मुख्य अभियंता स्तर-2 तथा अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं।प्रबंध निदेशक द्वारा जारी आदेश के तहत मुख्य अभियंता स्तर -1 के पद पर इं आरएन श्रीवास्तव,मुख्य अभियंता स्तर-2 के पद पर इं बीपी अग्रवाल, इं अनीश कपूर तथा इं प्रशांत त्रिपाठी,अधीक्षण अभियंता के पद पर इं संदीप कुमार रजक, इं आशीष कुमार कुरील तथा इं सूर्य प्रकाश पदोन्नत किए गए हैं।अनपरा अ तापीय परियोजना मे अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत इं प्रशांत त्रिपाठी को पदोन्नति उपरांत महाप्रबंधक अनपरा द तापीय परियोजना तथा अधिशाषी अभियंता के पद पर कार्यरत इं संदीप कुमार रजक को पदोन्नति उपरांत अधीक्षण अभियंता- चतुर्थ अ तापीय परियोजना बनाए जाने...