भागलपुर, फरवरी 2 -- भागलपर, वरीय संवाददाता हाईकोर्ट के जज जस्टिस और भागलपुर के इंस्पेक्टिंग जज अनिल कुमार सिन्हा ने शनिवार को भी निरीक्षण किया। वे निरीक्षण के लिए सेंट्रल जेल पहुंचे। विशेष केंद्रीय कारा के निरीक्षण के बाद उन्होंने विजिटर बुक में कमेंट भी लिखा। उन्होंने जेल की व्यवस्था को बेहतर बताया। जस्टिस ने जेल अधीक्षक और अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। पीपी ने सभी एपीपी से गवाही नहीं होने की वजह से लंबित मामलों की सूची भी तलब की थी। भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ की तरफ से भागलपुर में हाईकोर्ट के बेंच की घोषणा को लेकर इंस्पेक्टिंग जज को ज्ञापन सौंपा। प्रकोष्ठ की तरफ से जिला प्रभारी वीरेश मिश्रा, जयप्रकाश यादव, प्रदेश सहसंयोजक भोला कुमार मंडल और जिला संयोजक ओमप्रकाश तिवारी ने ज्ञापन सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...