नई दिल्ली, जुलाई 6 -- इंस्पेक्टर रामनिवास हत्याकांड में मथुरा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे माफिया अनुपम दुबे की हरदोई में 1.94 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जाएगी। ऐक्शन लेते हुए इस आशय का एक पत्र डीएम फर्रुखाबाद ने भेजा है। काली कमाई से अर्जित माफिया की यह संपत्ति सवायजपुर तहसील में है। हत्या, गैंगस्टर समेत 65 मुकदमों में नामित अनुपम दुबे की संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। माफिया उसकी पत्नी मीनाक्षी दुबे, मां कुसुमलता दुबे, भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन, अमित दुबे उर्फ बब्बन, अभिषेक दुबे और उनकी पत्नियों के नाम से अवैध तरीके से ली गई संपत्तियों का खुलासा होने के बाद जब्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी फर्रुखाबाद ने एक पत्र जारी कर फर्रुखाबाद, मैनपुरी और हरदोई में काली कमाई से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जार...