मथुरा, सितम्बर 16 -- वृंदावन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे आनंद शाही के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़े की जानकारी पर पीड़ित ने सोमवार की देर रात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुकेश कुमार निवासी आनंद वाटिका, परिक्रमा मार्ग ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि एक व्यक्ति ने उनको व्हाट्स ऐप पर कॉल किया और कहा कि वह आनंद शाही बोल रहा है। चूंकि मुकेश आनंद शाही को जानते थे और उनकी फेसबुक प्रोफाइल भी देखी थी तो कुछ समय बाद 10 हजार रुपये बताये गये नंबर पर भेज दिये। बाद में जानकारी हुई कि उसके साथ आनंद शाही के नाम पर ठगी हुई है तो वह कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट कराई। इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर आनंद शाही बनकर ठगी होने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...