मैनपुरी, नवम्बर 20 -- पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं। कई चौकी प्रभारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस लाइन में इंतजार कर रहे कई दरोगाओं को थाने और चौकियों पर तैनाती दी गई है। कुछ दरोगाओं के तबादले निरस्त भी किए गए हैं। एसआई जयभगवान शर्मा को पुलिस लाइन से थाना बेवर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर महिला सहायता प्रकोष्ठ किया गया है। एसआई प्रवीन कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा बेवर से चौकी प्रभारी कैलाश आश्रम कोतवाली किया गया स्थानांतरण निरस्त कर थाना भोगांव भेजा गया। वहीं महिला उपनिरीक्षक साक्षी तोमर को थाना कुरावली से चौकी प्रभारी गणेश बुर्ज थाना कोतवाली किया स्थानांतरण निरस्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...