रांची, जून 26 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार के गृह विभाग ने गुरुवार को इंस्पेक्टर व सार्जेंट मेजर रैंक के 64 पुलिस पदाधिकारियों को डीएसपी रैंक में प्रोन्नति दी। जेपीएससी के द्वारा विभागीय प्रोन्नति को लेकर हुई बैठक की अनुशंसा के बाद विभाग ने आदेश जारी किया है। जिन अधिकारियों को डीएसपी रैंक में प्रोन्नति दी गई है, उसमें चाईबासा जिला बल में पोस्टेड राजीव रंजन, सीआईडी के शंभू प्रसाद गुप्ता, सरायकेला खरसांवा के अजय कुमार, बोकारो के नवल किशोर सिंह, लोहरदगा से सुधीर कुमार प्रसाद, जगुआर से अतीन कुमार, एटीएस से नीरज कुमार सिंह, विशेष शाखा से सुशील कुमार-2, एसीबी से राजेश कुमार, जमशेदपुर से संजय कुमार- 2, बोकारो से मुकेश कुमार पांडेय, पदमा से राजकपूर, रांची से आलोक सिंह, चाईबासा से तरूण कुमार, विशेष शाखा से अखिलेश मंडल और देवघर से सहदे...