बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसपी भारत सोनी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस में फेरबदल की है। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मुकेश को सोहसराय थाना की कमान सौंपी गयी है। वहीं, निवर्तमान थानाध्यक्ष राजमणि को अस्थावां थाना का प्रभार दिया गया है। मुकेश इससे पहले बिहारशरीफ कोर्ट में तैनात थे। इसी तरह, पुलिस केन्द्र में तैनात दारोगा हरिनंदन कुमार को पीर बिगहा ओपी का प्रभारी बनाया गया है। सभी को शीघ्र ही नये थानों में योगदान देने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...