कानपुर, जनवरी 23 -- एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने शुक्रवार को आठ इंस्पेक्टरों व वरिष्ठ उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया। फेरबदल में इंस्पेक्टर मंगलपुर व एसओ रूरा से थानों का कार्यभार छिन गया, जबकि झींझक चौकी इंचार्ज को अब रूरा थाने का प्रभार सौंपा गया है। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने शुक्रवार को किए फेरबदल में अपने पीआरओ इंस्पेक्टर अनूप कुमार निगम को डीसीआरबी के प्रभार से मुक्त कर दिया। अब अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को डीसीआरबी का प्रभार सौंपा गया है, जबकि एएचटी थाने से इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को अब अकबरपुर कोतवाली में बतौर अतिरिक्त निरीक्षक तैनाती दी गई है। वहीं इंस्पेक्टर मंगलपुर महेश कुमार से थाने का चार्ज लेकर एएचटी का प्रभारी बनाया गया। उनके स्थान पर मूसानगर इंस्पेक्टर महेश दुबे को अब मंगलपुर का...