लखनऊ, मई 6 -- ईरान भेजे गए पार्सल में ड्रग्स होने का दावा कर व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट किया गया। मुम्बई पुलिस का इंस्पेक्टर बन कर कॉल करने वाले ठग ने पीड़ित के नाम से करीब दस लाख रुपये एक खाते में ट्रांसफर कराए। बात नहीं मानने पर गिरफ्तारी होने का डर दिखाया। आरोपित ने दावा किया था कि आरबीआई के जरिए चेकिंग के बाद रुपये वापस व्यापारी के खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे। चौबीस घंटे तक इंतजार करने के बाद भी रुपये वापस नहीं आने पर पीड़ित ने सीए को जानकारी दी। फिर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। व्यापारी के दस्तावेज का इस्तेमाल होने का दावा इंदिरानगर पटेलनगर निवासी व्यापारी मुक्तेश्वर त्रिपाठी के मोबाइल पर 19 मार्च की दोपहर अनजान नम्बर से कॉल आई। फोन करने वाले ने फेडेक्स कोरियर कम्पनी का कर्मचारी के तौर पर परिचय दिया। बताया कि मुक्तेश्वर के नाम से...