अलीगढ़, सितम्बर 16 -- चंडौस। गांव जहराना निवासी अतवीर सिंह चौहान पुत्र हरवीर सिंह चौहान दरोगा से पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बने हैं। जिससे परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोमवार को वह अपने पैतृक गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। समाजसेवी सुधीर पंडित ने बताया कि अतवीर सिंह चौहान को पदोन्नति के बाद अमरोहा जिले के रहरा थाने का इंचार्ज बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर अतवीर सिंह चौहान के परिवार के लोग तीन पीढ़ियों से पुलिस में सेवा दे रहे हैं। यह गांव के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर सुधीर पंडित, शीलेन्द्र सिंह चौहान, कुलदीप चौहान, प्रदीप चौहान, द्रोपत चौहान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...