चंदौली, अक्टूबर 14 -- पीडीडीयू नगर,(चंदौली) संवाददाता। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक बनकर जमीन संबंधित विवाद में धमकी देना ग्राम प्रधान को महंगा पड़ गया। पुलिस ने अमोघपुर गांव के ग्राम प्रधान के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है। अलीनगर वार्ड नंबर 9 निवासी हरिश्चंद्र चौहान के अनुसार अमोघपुर गांव के प्रधान ने उसे अपने मोबाइल से जमीन संबंधी विवाद में अलीनगर इंस्पेक्टर बनकर फोन पर धमकी दिया था। प्रधान ने धमकी देते हुए कहा था कि उसकी जमीन पर से अपना दावा हटाने को कहा। वही धमकी देने का आडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि वायरल आडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता। पुलिस मामले की छानबीन और पीड़ित के बयान पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है। अलीनगर थाना प्रभारी ...