रुद्रपुर, मार्च 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। इंस्पेक्टर पर बेटी पैदा होने और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के चलते अपनी पत्नी से मारपीट का आरोप है। मामले में बुधवार को पीड़िता ने पुलिस कार्यालय आकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र सौंपा है। एसएसपी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। पंतनगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 18 फरवरी 2019 को उसकी शादी हुई थी। उसके पति उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। शादी के बाद बेटी पैदा होने पर पति और सास का व्यवहार बदल गया। आरोप है कि उससे गाली-गलौज और मारपीट की जाती है। मंगलवार सुबह पति, सास और ससुर उसके पास आए और अचानक बिना किसी बात के झगड़ा करने लगे। आरोप है कि इस दौरान पति ने उसको लात-घूंसों से पीटा। यह देख ससुर ने पति को रोकने की कोशिश की, लेकिन पति ने ससुर क...