मेरठ, नवम्बर 5 -- मेरठ नोएडा क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाकशुदा अधिवक्ता पत्नी ने एसएसपी से शिकायत की है। महिला ने पति से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। कंकरखेड़ा निवासी महिला का कहना है कि उसकी शादी 2007 में कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी इंस्पेक्टर से हुई थी। दंपति के तीन बच्चे हैं और महिला का पति नोएडा क्राइम ब्रांच में तैनात है। महिला का आरोप है शादी के बाद से पति जादू टोना करता था। 2022 में पति ने कहा कि उनकी शादी गलत मुहूर्त में हुई है। लिहाजा उन्हें तलाक लेकर दोबारा से शुभ मुहूर्त में शादी करनी होगी। पति के झांसे में आकर महिला ने उसे तलाक दे दिया। जिसके बाद भी दोनों साथ रहते रहे। आरोप है इस दौरान इंस्पेक्टर ने जबरन दुष्कर्म किया और गर्भपात कराया। किसी तरह जान बचाकर महिला बच्चों को पति ...