समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- बिथान। एक संवाददाता। रोसड़ा सर्किल के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने शुक्रवार को बिथान थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में संधारित विभिन्न अभिलेखों, सुपरविजन रजिस्टर, केस डायरी एवं लंबित मामलों की गहन समीक्षा की। इंस्पेक्टर ने थाना की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विशेष रूप से वर्षों से लंबित मामलों की समीक्षा की और उनके शीघ्र निष्पादन पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि पेंडिंग केसों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए,ताकि आम जनता को न्याय मिलने में अनावश्यक देरी न हो। साथ ही अनुसंधान कार्य में तेजी लाने और उसकी गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश भी दिया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बिथान थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू को अपने थाना क्षेत्र में निय...