मऊ, जुलाई 26 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर निवासी शाहिद के विरुद्ध कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत है। उस पर कई लोगों से लखनऊ और घोसी में जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी ओर न्यायालय द्वारा बार-बार समन जारी होने के बाद भी अदालत में हाजिर नहीं होने पर कोतवाली के अपराध निरीक्षक मोतीलाल पटेल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उक्त अभियुक्त पर न्यायिक आदेश की अवहेलना करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...