सहरसा, मई 3 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा स्थित चिरैया थाना में सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद सुजाउद्दीन ने गुरुवार की देर शाम लंबित कांडों की समीक्षा की। लंबित कांडों की अवलोकन कर कांड से जुड़े साक्ष्य और डायरी को सख्ती से तैयार करने की बात संबंधित पदाधिकारी को कही गई है। वहीं इंस्पेक्टर ने कांडों से जुड़े मामलों पर गहन पूछताछ किया। वहीं इंस्पेक्टर ने चिरैया थाना में स्टेशन डायरी, मालखाना, गुंडापंजी की भी जांच की। वहीं क्षेत्र में नियमित रूप से गस्ती तेज़ करने को कहा गया। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष बालदेव राम सहित एसआई गोविंद नारायण झा, मुरारी कुमार, मुंशी दीपक कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...