लखनऊ, जून 22 -- तेलीबाग चौराहे पर लेफ्टिनेंट कर्नल की पिटाई कर कार से रौंदने का प्रयास इंस्पेक्टर ने किया था। यह बात पुलिस की जांच में सामने आई है। आरोपित इंस्पेक्टर लखनऊ में तैनात है, लेकिन पुलिस यह बताने से बच रही है कि वह कहां तैनात है। हरदोई बिलग्राम निवासी आनन्द प्रकाश सुमन एनसीसी पटना हेडक्वार्टर में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। शनिवार सुबह वह परिवार के साथ बड़े भाई के घर जा रहे थे। तेलीबाग चौराहे पर उल्टी दिशा से आ रहे कार सवार ने कर्नल की कार में टक्कर मारी थी। विरोध करने पर आरोपित ने कर्नल को पीटा था। आनन्द प्रकाश के भाई ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। दरोगा पर मारपीट कर कार से कुचलने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। वहीं, सीसी फुटेज चेक करने पर पता चला कि दरोगा नहीं इंस्पेक्टर ने कर्नल को पीटा था। आरोपित लखनऊ में ही तैनात है...