पीलीभीत, अगस्त 19 -- कार्यों के प्रति लापरवाही और अफसरों को समय से सूचना न देने पर प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा को एसपी ने निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा प्रदीप कुमार बिश्नोई को प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद पद पर नियुक्त किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अमरिया परमेंद्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा, थानाध्यक्ष हज़ारा अमित सिंह को थाना प्रभारी अमरिया, बीसलपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक शरद कुमार को थाना प्रभारी हजारा नियुक्त किया गया है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया जहानाबाद थाना प्रभारी कि पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी। उसके बाद उन पर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...