रुद्रपुर, जून 4 -- गदरपुर, संवाददाता। भैरव सेना कार्यकर्ताओं ने जसबीर चौहान का इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन होने पर थाना पहुंच कर भागवत गीता भेंटकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सेना के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आरके महाजन, प्रदेश मंत्री हरचरन चन्ना ने इंस्पेक्टर चौहान के उज्जवल भविष्य की कामना की। इंस्पेक्टर चौहान ने भैरव सेना के कार्यकर्ताओं का आभार जताया। यहां डॉ. महाजन, हरचरन सिंह, अमित ढींगरा, प्रमोद चंद्र, सोनू प्रजापति, कुंवर सिंह, तेज रतन कश्यप, गोपाल सिंह, राजकुमार नैयर, मुकेश फौगाट, नितिन सैनी, सोनू भारद्वाज, अजय रावत, विपिन कश्यप आदि रहे। 05 जीडीपी 02पी गदरपुर थाने में इंस्पेक्टर बने जसबीर चौहान को सम्मानित करते भैरव सेना के लोग।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...