अमरोहा, अक्टूबर 25 -- गजरौला, संवाददाता। कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम पर सिंचाई विभाग के मृतक ठेकेदार के पीड़ित परिवार से अभद्रता करने व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। शुक्रवार को तिगरी गंगा मेले का जायजा लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री केपी मलिक से मृतक के पिता ने मामले में जांच कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की। जानकारी के अनुसार शहर के शुक्लपुरी निवासी देव ऋषि सिंचाई विभाग में ठेकेदार थे। क्षेत्र के ही गांव चौबारा निवासी इंद्रपाल उनकी कार का चालक था। बीती 29 मई की सुबह उनके कार्यालय के बरामदे में ठेकेदार व उनके चालक का शव मिला था। दोनों की मौत को करीब चार माह बीत गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। मृतक ठेकेदार के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक अतरपाल सिंह, बहन हेमलता और पत्नी रेखा रानी ने कई बार एसपी अमित क...