कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बर्खास्त इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी के 'पाप' में शामिल दरोगा रानू रमेश चंद्र को भी बर्खास्त कर दिया गया। रानू रमेश चंद्र को एक महिला और उसकी बेटी को अवैध तरीके से डिटेन (हिरासत में रखने) व पुलिस प्रताड़ना से महिला के आत्महत्या करने के मामले में दोषी पाया गया था। एनआरआई सिटी निवासी कारोबारी के यहां 17 अप्रैल 2022 को सोने और हीरे के आभूषण चोरी हो गए थे। उस समय नवाबगंज के थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी और चौकी इंचार्ज रानू रमेश चंद्र थे। थाना प्रभारी के निर्देश पर चौकी प्रभारी ने कारोबारी के यहां घरेलू काम करने वाली किशोरी और उसकी मां को पूछताछ के लिए उठाया था। मां बेटी को पूछताछ के बाद रात करीब दो बजे वन स्टॉप सेंटर में जबरिया दाखिल करा दिया। दूसरे दिन महिला ने सेंटर के बाथरूम में फंदा लगाकर जान दे द...