अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- इंस्पेक्टर के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त इगलास, संवाददाता। जूनियर एडवोकेट आकाश सिंह राणा के साथ एक दारोगा द्वारा की गई मारपीट और अभद्रता के मामले को लेकर अधिवक्ताओं में भारी नाराजगी व्याप्त है। विगत दिनों सीओ से मिलकर सिविल एंड क्रिमिनल बार एसोसिएशन ने विरोध दर्ज कराया था और 24 घंटे में दरोगा के खिलाफ कार्रवाई न होने पर न्यायिक कार्य से विरत रहने का ऐलान किया था। बकौल एक अधिवक्ता बुधवार शाम इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बार सभागार में बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा विश्वास दिलाया कि भविष्य में पुलिस की ओर से अधिवक्ताओं के सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ऐसी परिस्थितियां दोबारा उत्पन्न न हों, इसके लिए संवेदनशीलता बरती जाएगी। बार एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने इंस्पेक्टर के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। ...