देवरिया, अगस्त 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। इंस्पेक्टर के आदेश की अवहेलना व फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार न करने वाले सिपाही को एसपी विक्रांत वीर ने गुरुवार को निलंबित कर दिया। साथ ही सीओ को मामले की जांच सौंपी है। रिपोर्ट के बाद आगे की भी कार्रवाई सिपाही के विरुद्ध हो सकती है। रामपुर कारखाना थाने में सिपाही राहुल यादव की तैनाती थी। उसका आचरण फरियादियों के साथ अच्छा नहीं था। आए दिन शिकायत मिलती थी। 25 अगस्त को इंस्पेक्टर गोरख नाथ ने सिपाही से एक व्यक्ति का मेडिकोलीगल कराने को कहा, लेकिन सिपाही ने न केवल इंस्पेक्टर के आदेश की अवहेलना की, बल्कि जवाब भी दे दिया। इंस्पेक्टर ने इसकी रिपोर्ट एसपी को दे दी। इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...