देहरादून, अक्टूबर 2 -- देहरादून में एक इंस्पेक्टर ने नशे में धुत होकर अपनी कार से कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। इंस्पेक्टर की करतूत से मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और काफी हंगामा हुआ। पुलिस जब इंस्पेक्टर को अपने साथ ले जाने लगी तो भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नशे में धुत इंस्पेक्टर राजपुर थाने के एसओ शैंकी कुमार बताया जा रहा है। बुधवार देर रात नशे में उन्होंने राजपुर रोड पर निजी कार दौड़ा दी। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने निजी कार से कई वाहनों को टक्कर मार दी। घटना में कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी अजय सिंह ने एसओ को निलंबित कर दिया। यह भी पढ़ें- धार्मिक पोस्ट पर टिप्पणी से देहरादून में बिगड़ा माहौल, आधी रात 500 की भीड़ जुटीऑन ड्य...