गोरखपुर, अगस्त 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी के नेता कुंज बिहारी की मौत के बाद हुए बवाल में इंस्पेक्टर का सिर फोड़ने व पुलिस टीम पर पथराव के मामले में गोरखनाथ पुलिस ने नयागांव व बनकटवां में दबिश देकर आठ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही है। पथराव में शामिल अन्य लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इधर, आपनेता की मौत के जिम्मेदार पिता-पुत्र के नेपाल भाग जाने की सूचना मिली है। पुलिस अब उनके रिश्तेदारों के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी है। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नया गांव निवासी आप नेता कुंज बिहारी निषाद (35) का मोहल्ले के अभिषेक पांडेय व उसके पिता हिमालय पांडेय से विवाद हो गया था। आरोप है कि इससे नाराज अभिषेक ने अपने एक दर्जन से अधिक साथियों संग मिलकर उन पर लाठी, रॉड और पटरे से हमला कर दिया था। परिजन कुंज बिहारी को ...